पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के आरोपी की जब्त की 7.5 लाख की संपत्ति
थाना इन्हौना पुलिस ने यूपी गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपी मो. वकील (निवासी—थानाक्षेत्र हैदरगढ़, जनपद बाराबंकी) द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गई 7.5 लाख रुपये मूल्य की महिंद्रा XUV 300 कार को जब्त कर लिया।
अमेठी से राम मिश्रा की रिपोर्ट —
अमेठी/जनमत न्यूज। जिले में अपराधियों पर नकेल कसने की कार्रवाई लगातार जारी है। पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह के पर्यवेक्षण और क्षेत्राधिकारी तिलोई दिनेश कुमार मिश्रा के कुशल नेतृत्व में गुरुवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया। थाना इन्हौना पुलिस ने यूपी गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपी मो. वकील (निवासी—थानाक्षेत्र हैदरगढ़, जनपद बाराबंकी) द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गई 7.5 लाख रुपये मूल्य की महिंद्रा XUV 300 कार को जब्त कर लिया।
पुलिस के अनुसार यह संपत्ति चोरी और एनडीपीएस एक्ट (मादक पदार्थों के अवैध संव्यवहार) से अर्जित की गई थी। आरोपी मो. वकील इस अवैध कमाई को अपने परिजनों के नाम से संपत्ति के रूप में छिपाकर रखे हुए था। पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि मो. वकील एक शातिर और सक्रिय अपराधी है, जो एक गैंग लीडर की भूमिका में अपने साथियों के साथ मिलकर चोरी, मादक पदार्थों की तस्करी और अन्य समाज विरोधी गतिविधियों में लिप्त रहता है।
आरोपी के विरुद्ध जनपद के विभिन्न थानों में चोरी, एनडीपीएस एक्ट तथा गैंगस्टर एक्ट के कई मामले दर्ज हैं। पुलिस का कहना है कि ऐसे अपराधियों की अवैध संपत्तियों की पहचान कर उन्हें जब्त करने की कार्रवाई आगे भी इसी गति से जारी रहेगी। अमेठी पुलिस की इस कार्रवाई को आपराधिक नेटवर्क पर सख्त प्रहार के रूप में देखा जा रहा है।

Janmat News 
