मानव तस्करी का मामला सामने आने पर पुलिस कर रही जांच
मानव तस्करी से जुड़ा मामला सुनने के बाद ही जहां लोगों के जेहन में सिहरन पैदा हो जाती है वहीं कौशांबी जिले में एक बार फिर मानव तस्करी से जुड़ा मामला सामने आया है।

कौशांबी/जनमत। मानव तस्करी से जुड़ा मामला सुनने के बाद ही जहां लोगों के जेहन में सिहरन पैदा हो जाती है वहीं कौशांबी जिले में एक बार फिर मानव तस्करी से जुड़ा मामला सामने आया है। इस बार भी एक नाबालिक लड़की ने अपने ही पिता पर 3 लाख रुपए लेकर उसे दूसरे राज्य के 50 वर्षीय व्यक्ति को बेचने का आरोप लगाया गया है। वहीं पीड़िता के शिकायती पत्र को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच में जुट गई है।
बतादें कि कोखराज थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 14 वर्षीय नाबालिक लड़की ने थाने में शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसके पिता ने अपनी मौसी के साथ मिलकर उसे हरियाणा पानीपत के रहने वाले 50 वर्षीय संदीप त्यागी के हाथों 3 लाख रुपए में बेच दिया। जिसमें से 40 हजार उसकी मौसी ने भी लिया। उसके बाद से ही संदीप त्यागी उसे अपने घर ले जाकर लगातार उसके साथ मारपीट और रेप करता रहा। पीड़िता ने जब इसका विरोध किया तो आरोपी ने 3 लाख रुपए में उसके पिता से खरीदने की बात कही। साथ ही लड़की ने बताया कि जब वह अपने घर वापस आई और अपने माता-पिता से आप बीती बताई तो उन्होंने भी उसे वापस संदीप के साथ जाने की बात कह कर किनारा कर लिया।
फिलहाल इस पूरे मामले को लेकर कौशांबी क्षेत्राधिकारी अभिषेक सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। पुलिस ने सुसंगत धाराओं में FIR दर्ज कर लिया है। साथ ही पुलिस अधीक्षक द्वारा टीमें गठित कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।