रायबरेली: डायल 112 की पीआरवी टीम पर हमला, आरक्षी घायल; दो आरोपी गिरफ्तार
रायबरेली जनपद के भदोखर थाना क्षेत्र में डायल 112 की पीआरवी टीम पर हुए हमले के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
रायबरेली से महताब खान की रिपोर्ट
रायबरेली/जनमत न्यूज़। उप्र के रायबरेली जनपद के भदोखर थाना क्षेत्र में डायल 112 की पीआरवी टीम पर हुए हमले के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना 22 दिसंबर की सुबह की है, जब डायल 112 पर कूचरिया गांव में दो पक्षों के बीच ईंट-पत्थरबाजी की सूचना मिली थी।
सूचना मिलते ही पीआरवी टीम मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को शांत कराने का प्रयास किया। इसी दौरान दोनों पक्ष उग्र हो गए और पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया।
हमले में पीआरवी में तैनात आरक्षी कीर्ति कुमार के आंख के ऊपरी हिस्से में गंभीर चोट आई। घायल आरक्षी को तत्काल उपचार के लिए एम्स अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज जारी है।
मामले में उपनिरीक्षक की तहरीर के आधार पर थाना भदोखर में मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने कूचरिया गांव निवासी शिवपूजन सिंह उर्फ बच्चा सिंह और चंद्रभान सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपियों को नियमानुसार न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।
पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि सरकारी कार्य में बाधा डालने और पुलिस पर हमला करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। कानून-व्यवस्था बिगाड़ने की किसी भी कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Janmat News 
