दबंग संजय यादव पर घर में घुसकर गाली-गलौज और धमकी देने का आरोप, वीडियो वायरल

पीड़ित ने मामले की शिकायत एसडीएम से की है और आरोपियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की है।

दबंग संजय यादव पर घर में घुसकर गाली-गलौज और धमकी देने का आरोप, वीडियो वायरल
REPORTED BY - MAHATAB KHAN, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

रायबरेली/जनमत न्यूज़। ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा कंदरांवा में दबंगई का ताज़ा मामला सामने आया है, जिससे पूरे गांव में आक्रोश फैल गया है। गांव के ही संजय यादव और उसके साथी रजोले पर ग्रामीण देशराज यादव के घर में घुसकर गाली-गलौज, बदतमीज़ी और जान से मारने की धमकी देने के गंभीर आरोप लगे हैं। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामला और गरमा गया है।

पीड़ित परिवार के अनुसार घर में केवल बुजुर्ग सदस्य ही रहते हैं, कोई युवक या बेटा मौजूद नहीं है। ऐसे में आरोपियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि वे आए दिन सहन और रास्ते पर दबाव बनाते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि रेलवे विभाग में कार्यरत संजय यादव गांव में अपनी दबंगई के चलते करीब 14 विस्वा खलिहान और 10 विस्वा आबादी भूमि पर अवैध कब्जा किए हुए है। आरोप है कि वह देशराज यादव के सहन से लेकर रास्ते तक लगातार दखल देता है और उनके आने-जाने के रास्ते को भी बाधित कर रहा है।

ग्रामीणों का कहना है कि किसी नागरिक के घर में घुसकर गाली-गलौज और उत्पीड़न करना शासन की मंशा के खिलाफ है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के स्पष्ट निर्देश हैं कि किसी भी प्रकार की दबंगई या अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके बावजूद गांव में खुलेआम दबंगई जारी है।

पीड़ित ने मामले की शिकायत एसडीएम से की है और आरोपियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई, तो गांव में तनाव और बढ़ सकता है।