अलीगढ़ पुलिस ने हरियाणा से बिहार जा रहे शराब से भरे ट्रक को किया जब्त, चालक फरार

पुलिस ने ट्रक की तलाशी लेने पर सात अलग-अलग ब्रांड की कुल 387 पेटी शराब बरामद की। शराब की अनुमानित कीमत 25 से 30 लाख रुपए बताई जा रही है। जब शराब से जुड़े दस्तावेजों की जांच की गई, तो कोई वैध दस्तावेज नहीं मिला।

अलीगढ़ पुलिस ने हरियाणा से बिहार जा रहे शराब से भरे ट्रक को किया जब्त, चालक फरार
REPORTED BY - AJAY KUMAR, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

अलीगढ़/जनमत न्यूज। अलीगढ़ जिले के थाना बन्नादेवी पुलिस और सर्विलांस टीम ने देर रात हरियाणा के झज्जर जिले से बिहार जा रहे शराब से भरे ट्रक को वाहन चेकिंग के दौरान जब्त कर बड़ी सफलता हासिल की। पुलिस को देखकर ट्रक का चालक मौके पर ट्रक छोड़कर फरार हो गया।

पुलिस ने ट्रक की तलाशी लेने पर सात अलग-अलग ब्रांड की कुल 387 पेटी शराब बरामद की। शराब की अनुमानित कीमत 25 से 30 लाख रुपए बताई जा रही है। जब शराब से जुड़े दस्तावेजों की जांच की गई, तो कोई वैध दस्तावेज नहीं मिला।

नगर पुलिस अधीक्षक मृगांक शेखर पाठक ने बताया कि आगामी बिहार चुनाव के मद्देनज़र पुलिस द्वारा सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति शराब से भरे ट्रक में बिहार के लिए परिवहन कर रहे हैं। सूचना के आधार पर चारों तरफ नाकाबंदी कर ट्रक को रोका गया।

पुलिस ने शराब से भरे ट्रक को कब्जे में लेकर आबकारी अधिनियम समेत संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया। फिलहाल, पुलिस चालक की तलाश के साथ पूरे गैंग का भंडाफोड़ करने में जुटी हुई है।