असलहा लाइसेंस रिनिवल में बड़ा फर्जीवाड़ा, पीड़ित ने की शिकायत
रायबरेली (जनमत) :- रायबरेली के शस्त्र विभाग में असलहा लाइसेंस के नवीनीकरण को लेकर बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। जानकारी के अनुसार, एक राइफल लाइसेंस धारक जब अपना असलहा रिनिवल कराने शस्त्र विभाग पहुंचा, तो उसे वहां मौजूद असलहा बाबू ने बताया कि उसका पिछला नवीनीकरण फर्जी तरीके से किया गया था। इस आधार पर इस बार नवीनीकरण करने से मना कर दिया गया।
विभागीय कर्मचारी की बात सुनकर पीड़ित रामप्रकाश पांडेय हैरान रह गए। उन्होंने तत्काल नगर मजिस्ट्रेट से मिलकर पूरे मामले की लिखित शिकायत दर्ज कराई और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इस खुलासे के बाद विभाग के अन्य लाइसेंसधारकों में भी हड़कंप मचा हुआ है। वहीं, सिटी मजिस्ट्रेट राम अवतार ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

Janmat News 
