फर्रुखाबाद में दरोगा पर पत्नी से मारपीट व छत से धक्का देने का आरोप

महिला का आरोप है कि दूसरी महिला के चक्कर में उसका पति उसे लगातार प्रताड़ित करता था और उनके बेटे के साथ भी मारपीट करता था। इतना ही नहीं, पति द्वारा बेटे को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दी जाती थी।

फर्रुखाबाद में दरोगा पर पत्नी से मारपीट व छत से धक्का देने का आरोप
PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

फर्रुखाबाद से वरूण दूबे की रिपोर्ट — 

फर्रुखाबाद/जनमत न्यूज। फर्रुखाबाद जनपद में एक दरोगा द्वारा पत्नी के साथ गंभीर मारपीट किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़िता ने अपने पति दरोगा विवेक कुमार पर दो घंटे तक बेल्ट, लात-घूंसों से बेरहमी से पिटाई करने और बाद में छत से धक्का देने का आरोप लगाया है।

पीड़िता के अनुसार उसका पति शराब का आदी है और आए दिन घरेलू विवाद करता रहता है। महिला का आरोप है कि दूसरी महिला के चक्कर में उसका पति उसे लगातार प्रताड़ित करता था और उनके बेटे के साथ भी मारपीट करता था। इतना ही नहीं, पति द्वारा बेटे को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दी जाती थी।

घटना के बाद महिला की हालत गंभीर हो गई, जिसके बाद परिजनों द्वारा उसे जिला अस्पताल लोहिया में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों के अनुसार मारपीट के कारण महिला के पैर में फ्रैक्चर हो गया है तथा शरीर में कई गंभीर चोटें आई हैं।

बताया जा रहा है कि दरोगा विवेक कुमार को पूर्व में भी शराबखोरी और अनुशासनहीनता के चलते कादरी गेट थाना प्रभारी द्वारा लाइन हाजिर कराया जा चुका है। इसके बावजूद उसकी गतिविधियों में कोई सुधार नहीं हुआ।

मामला फर्रुखाबाद कोतवाली क्षेत्र के ग्राटगंज मोहल्ले का बताया जा रहा है। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।