दोहरे हत्याकांड का मुख्य आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, तमंचा और कारतूस बरामद

चरवा थाना क्षेत्र में हुए सनसनीखेज दोहरे हत्याकांड के मुख्य आरोपी वीरेंद्र को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में आरोपी के दाहिने पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल मंझनपुर में भर्ती कराया गया है।

दोहरे हत्याकांड का मुख्य आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, तमंचा और कारतूस बरामद
REPORTED BY - RAHUL BHATT, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

कौशाम्बी/जनमत न्यूज। जिले के चरवा थाना क्षेत्र में हुए सनसनीखेज दोहरे हत्याकांड के मुख्य आरोपी वीरेंद्र को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में आरोपी के दाहिने पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल मंझनपुर में भर्ती कराया गया है।
बतादें कि 2 जुलाई को पुलिस और एसओजी/सर्विलांस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी वीरेंद्र काजू गांव के बाहर मुर्गी फार्म के पास मौजूद है। पुलिस टीम ने घेराबंदी की तो खुद को घिरा देख आरोपी ने तमंचे से पुलिस पर जानलेवा फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी।
मौके से एक 315 बोर का तमंचा, एक खोखा कारतूस और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। वीरेंद्र पर 29 जून को थाना चरवा क्षेत्र के गौहानी कला गांव में खेत में एक महिला और एक पुरुष की हत्या का आरोप है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना में शामिल दूसरे आरोपी की तलाश जारी है। पुलिस की तत्परता से इस दोहरे हत्याकांड का बड़ा खुलासा हो गया है। थाना चरवा पुलिस आगे की विधिक कार्रवाई में जुटी हुई है।