पुलिस मुठभेड़ में 5 शातिर चोर हुए गिरफ्तार

एसओजी सर्विलांस व रोजा पुलिस टीम की संयुक्त टीम ने 5 शातिर चोरों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। साथ ही उनके कब्जे से एक टाटा सफारी गाड़ी, चोरी का समान व 12 बोर का तमंचा बरामद किया।

पुलिस मुठभेड़ में 5 शातिर चोर हुए गिरफ्तार

शाहजहांपुर/जनमत। पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली जब एसओजी सर्विलांस व रोजा पुलिस टीम की संयुक्त टीम ने 5 शातिर चोरों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। साथ ही उनके कब्जे से एक टाटा सफारी गाड़ी, चोरी का समान व 12 बोर का तमंचा बरामद किया। 
आपको बता दें कि करीब एक महीने पहले इन शातिर चोरों ने रोजा थाना क्षेत्र के जमुका गांव के पास बने पावर ग्रिड में नकब लगाकर स्टोर से काफी मात्रा में ट्रांसफार्मर के समान को लेकर फरार हो गए थे। पुलिस ने चोरी की घटना के खुलासे के लिए कई टीम लगाई। पुलिस ने उदियापुर नहर पट्टी पर चोरों की घेरा बंदी की, तभी चोरों ने पुलिस पर फायर कर दिया।

पुलिस ने भी जवाबी कार्यवाही में फायरिंग की जिसमें शातिर चोर सूरज राठौर व आरक्षी नितिन कुमार घायल हुए। दोनों को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया। तो वहीं अपर पुलिस अधीक्षक नगर संजय कुमार ने बताया कि पकड़े गए चोर मूल रूप से लखीमपुर जिले के रहने वाले है और इन पर पूर्व में भी दर्जनों केस दर्ज है। अपर पुलिस अधीक्षक नगर संजय कुमार ने खुलासा करने वाली टीम को रू15000 नकद इनाम देने की घोषणा भी की।

REPORTED BY - RAJEEV SHUKLA

PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR