लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने छठ महापर्व पर दी भोजपुरी अंदाज में बधाई !
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सोमवार को बिहार के युवाओं को भोजपुरी में संदेश देकर छठ पर्व की शुभकामनाएं दीं. राहुल गांधी का यह वीडियों तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें राहुल गांधी बिहार युवाओं के एक ग्रुप से बात करते दिख रहे हैं....
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सोमवार को बिहार के युवाओं को भोजपुरी में संदेश देकर छठ पर्व की शुभकामनाएं दीं. राहुल गांधी का यह वीडियों तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें राहुल गांधी बिहार युवाओं के एक ग्रुप से बात करते दिख रहे हैं. वीडियो की शुरुआत में राहुल गांधी कहते हैं, ‘हमार बिहार के भाई-बहिन, रउरा के छठ के हार्दिक बधाई. रउरा सबके मिलके, बिहार के अस्मिता के वापस लावे बा. बिहार के देश के नंबर 1 पहुंचावे के बा.’
वीडियो में आगे राहुल गांधी बिहार के युवाओं से पूछते हैं कि बिहार में छठ इतना पावरफुल क्यों हैं? इस पर एक युवा कहता हैं कि छठ एक ऐसा त्योहार है. इसमें न हम जाति देखते हैं ना धर्म देखते हैं, ना समुदाय देखते हैं. हर लोग एक ही घाट पर जाकर पूजा करते हैं. सब मिलकर सूर्य भगवान की आराधना करते हैं. गांव में कोई भी घर या रोड पर गंदगी होती है, उसको साफ करने के लिए नहीं देखा जाता है तुम किस जाति को है. सब लोग मिलकर साफ करते हैं.
छठ में होती है प्रकृति की पूजा
युवा आगे कहता है कि छठ में प्रकृति की पूजा की जाती है. हम आमतौर पर जैसे देखते हें कि छठ पर प्रवासी लोगों की ज्यादा भीड़ होती है. दिल्ली समेत तमाम शहरों से लोग गांव की तरफ आते हैं. माना जाए तो छठ एक कल्चरल फेस्टिवल है, जहां पर लोगों को अपना एक आईडिया देते हैं. उसके साथ-साथ जो पानी में जाकर अर्घ्य देते हैं उनका अपना एक अलग तरीका होता है.
छठ में लोग ढूंढते हैं विश्वास
ग्रुप में बैठा एक युवा आगे कहता है कि कोई भी चीज जब कल्चर से जुड़ती है तो उससे लोग ज्यादा बेहतर कनेक्ट कर सकते हैं. बिहार में छठ सिर्फ हिंदू धर्म के लोग नहीं मनाते, यह अब काफी लोग मनाते हैं. यह भी बात है कि ज्यादातर लोग निराशा में विश्वास को ढूंढते हैं. यह एक पर्व है जिसमें लोग बेहतर तरीके से जमा होकर मिलते हैं और यह एक विश्वास ढूंढने की कोशिश हो सकती है. अब यह कितना सफल हो रहा है या नहीं हो रहा है. यह अब हमारी जिम्मेदारी है.
राहुल गांधी का संदेश सोशल मीडिया पर वायरल
बिहार विधानसभा चुनाव के बीच राहुल गांधी का छठ को लेकर भोजपुरी में दिया गया संदेश सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर तेजी से वायरल हो रहा है. समर्थकों ने इसे बिहार की संस्कृति के प्रति सम्मान बताया, वहीं राजनीतिक गलियारों में इसे युवाओं से जुड़ने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है. वहीं कांग्रेस नेताओं का कहना है कि राहुल गांधी जल्द ही बिहार दौरे पर आ सकते हैं और रोजगार, शिक्षा व सामाजिक न्याय को लेकर युवाओं से संवाद करेंगे.

Janmat News 
