छापेमारी के दौरान महिला की लज्जा भंग का आरोप, सिपाहियों पर कार्रवाई की मांग

सिपाही अतुल सिंह रघुवंशी और सिकंदर रविवार देर शाम बिना किसी महिला पुलिसकर्मी के घर में घुस आए और तलाशी लेना शुरू कर दी। उस समय घर के अंदर गीता की बेटी स्नान कर रही थी। पीड़िता का कहना है कि जब उसने और परिवार के अन्य सदस्यों ने इसका विरोध किया तो पुलिसकर्मियों ने अभद्रता की और धमकाया।

छापेमारी के दौरान महिला की लज्जा भंग का आरोप, सिपाहियों पर कार्रवाई की मांग
REPORTED BY - MAHATAB KHAN, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

रायबरेली/जनमत न्यूज़। जिले के शिवगढ़ थाना क्षेत्र के नया पुरवा गांव में पुलिस पर गंभीर आरोप लगे हैं। स्थानीय महिला गीता पत्नी मेवालाल ने आरोप लगाया है कि शराब बनने की सूचना पर बिना महिला पुलिसकर्मियों के घर में छापेमारी के दौरान दो सिपाहियों ने उनकी बेटी की लज्जा भंग की।

पीड़िता के अनुसार, सिपाही अतुल सिंह रघुवंशी और सिकंदर रविवार देर शाम बिना किसी महिला पुलिसकर्मी के घर में घुस आए और तलाशी लेना शुरू कर दी। उस समय घर के अंदर गीता की बेटी स्नान कर रही थी। पीड़िता का कहना है कि जब उसने और परिवार के अन्य सदस्यों ने इसका विरोध किया तो पुलिसकर्मियों ने अभद्रता की और धमकाया।

पीड़िता ने इस घटना की शिकायत उच्च अधिकारियों से की है। आरोप है कि अब आरोपी सिपाही और उनके समर्थक उस पर शिकायत वापस लेने का दबाव बना रहे हैं।

गीता ने एसपी रायबरेली से न्याय की गुहार लगाते हुए आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त विभागीय कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि पुलिस की यह हरकत कानून व्यवस्था और जनता के विश्वास के लिए गंभीर खतरा है।