डंपर से टकराई स्कूली वैन, चालक सहित 14 बच्चे घायल, पांच की हालत गंभीर
तेज रफ्तार स्कूली वैन ब्राहिमपुर पुलिया के पास सामने से आ रहे डंपर से टकरा गई। हादसे में वैन चालक सहित 14 स्कूली बच्चे घायल हो गए, जिनमें पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है।

कन्नौज/जनमत न्यूज। कन्नौज जनपद के छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र में सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब एक तेज रफ्तार स्कूली वैन ब्राहिमपुर पुलिया के पास सामने से आ रहे डंपर से टकरा गई। हादसे में वैन चालक सहित 14 स्कूली बच्चे घायल हो गए, जिनमें पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, स्कूली वैन रॉन्ग साइड में चल रही थी, जिससे सामने से आ रहे डंपर से सीधी टक्कर हो गई। वैन की रफ्तार तेज होने के कारण टक्कर इतनी भीषण थी कि वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को बाहर निकाला और एंबुलेंस के जरिए उन्हें अस्पताल पहुंचाया। गंभीर रूप से घायल पांच बच्चों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि हादसा वैन चालक की लापरवाही के कारण हुआ, जो गलत दिशा में वाहन चला रहा था। प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए स्कूल परिवहन की व्यवस्था की जांच के आदेश दिए हैं।