संजय दत्त की बहन ने तोड़ी चुप्पी, 'संजू' फिल्म पर जताई निराशा
2018 में रिलीज हुई फिल्म ‘संजू’ ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन किया था और अभिनेता रणबीर कपूर ने संजय दत्त का किरदार निभाकर दर्शकों का दिल जीत लिया था।
Bollywood News:2018 में रिलीज हुई फिल्म ‘संजू’ ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन किया था और अभिनेता रणबीर कपूर ने संजय दत्त का किरदार निभाकर दर्शकों का दिल जीत लिया था। हालांकि, अब संजय दत्त की बहन प्रिया दत्त ने इस फिल्म को लेकर अपनी असंतुष्टि जाहिर की है।
विक्की लालवानी को दिए इंटरव्यू में प्रिया ने कहा कि वह फिल्म से पूरी तरह संतुष्ट नहीं थीं। उनका मानना है कि संजय दत्त के जीवन की जटिलताओं और संघर्षों को जिस तरह से दिखाया जाना चाहिए था, वैसा फिल्म में नहीं किया गया। उन्होंने यह भी कहा कि फिल्म में संजय के अपने माता-पिता और परिवार के साथ संबंधों को बहुत कम दिखाया गया, जबकि इन रिश्तों में गहराई थी।
प्रिया दत्त ने सवाल उठाया कि फिल्म में संजय की मां और परिवार के साथ उनके गहरे जुड़ाव की जगह केवल एक दोस्ती पर ही फोकस क्यों किया गया। उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि फिल्म न्याय नहीं कर पाई। कई पहलुओं को शामिल किया जा सकता था, खासकर पिता-पुत्र के रिश्ते को बेहतर तरीके से दिखाया जा सकता था।"
जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने फिल्म के निर्देशक राजकुमार हिरानी से इस बारे में बात की, तो उन्होंने बताया, "मन तो था बात करने का, लेकिन लगा कि उनकी सोच कुछ अलग है। मैंने कभी कॉल नहीं किया। हो सकता है उन्हें कई पात्रों को एक साथ समेटने में परेशानी हुई हो। शायद फिल्म को ज्यादा एंटरटेनिंग बनाने के लिए कुछ चीजें छोड़ी गईं।"
हालाँकि, उन्होंने रणबीर कपूर की परफॉर्मेंस की तारीफ करते हुए कहा, "रणबीर ने संजू का किरदार बहुत अच्छी तरह निभाया, लेकिन मेरे लिए यह बायोपिक नहीं, सिर्फ एक फिल्म थी।"
प्रिया दत्त ने यह भी बताया कि उन्होंने अपनी भावनाएं संजय से साझा की थीं, जिस पर संजय ने प्रतिक्रिया में केवल इतना कहा – “तो अब?”

Janmat News 
