सुरेश खन्ना ने गिनाई प्रदेश सरकार की 8 साल की उपलब्धियां
उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने आज शाहजहांपुर में प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने पर सरकार की उपलब्धियां गिनाई। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार के 8 साल के कार्यकाल में सेवा, सुरक्षा और सुशासन की नीति के अंतर्गत कार्य किया गया है।

शाहजहांपुर/जनमत। उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने आज शाहजहांपुर में प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने पर सरकार की उपलब्धियां गिनाई। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार के 8 साल के कार्यकाल में सेवा, सुरक्षा और सुशासन की नीति के अंतर्गत कार्य किया गया है। जिसके तहत प्रदेश में अपराध में कमी आई हैं। साथ ही अपराधियों को सजा दिलाने का काम भी सरकार ने किया है।
उन्होंने कहा कि सरकार ने रोजगार मेले लगाकर लाखों रोजगार उपलब्ध कराए हैं। शाहजहांपुर में विकास के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि शाहजहांपुर में 22 करोड़ से ऊपर की लागत से सर्किट हाउस का निर्माण कराया जा रहा है जो प्रदेश में सबसे बड़ा सर्किट हाउस होगा, इसमें हेलीकॉप्टर उतारने के लिए हेलीपैड की व्यवस्था भी की गई है।
REPORTED BY - RAJEEV SHUKLA
PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR