गोरखपुर में 10 एसडीएम, एएसडीएम व तीन तहसीलदार का कार्यक्षेत्र में हुआ बदलाव

जिले के एसडीएम और एएसडीएम के अलावा तीन तहसीलार का कार्यक्षेत्र बदल गया है। इस संबंध में जिलाधिकारी कृष्णा करूणेश ने बुधवार को आदेश जारी करने के साथ ही सभी को तत्काल कार्यभार संभालने का निर्देश दिया है।

गोरखपुर में 10 एसडीएम, एएसडीएम व तीन तहसीलदार का कार्यक्षेत्र में हुआ बदलाव

गोरखपुर/जनमत। जिले के एसडीएम और एएसडीएम के अलावा तीन तहसीलार का कार्यक्षेत्र बदल गया है। इस संबंध में जिलाधिकारी कृष्णा करूणेश ने बुधवार को आदेश जारी करने के साथ ही सभी को तत्काल कार्यभार संभालने का निर्देश दिया है।
सहायक कलेक्टर प्रशिक्षण शिशिर कुमार सिंह को कैंम्पियरगंज का एसडीएम बनाने के साथ ही एसडीएम न्यायिक की भी जिम्मेदारी सौंपी गई है। कैंपियरगंज के एसडीएम रोहित मौर्या को चौरी चौरा, चौरी चौरा के एसडीएम प्रशांत वर्मा को गोला का नया एसडीएम बनाया गया है। एसडीएम न्यायिक चौरी चौरा प्रदीप सिंह को बांसगांव का एसडीएम बनाया गया है। एसडीएम न्यायिक गोला व खजनी राजेश प्रताप सिंह को एसडीएम खजनी, एसडीएम बांसगांव केएन तिवारी को अपर नगर मजिस्ट्रेट द्वितीय के साथ ही जीडीए से भी संबद्ध किया गया है। एसडीएम खजनी कुंवर सचिन सिंह को एएसडीएम सदर, एसडीएम न्यायिक सहजनवां आरती साहू को एसडीएम न्यायिक चौरी चौरा, एएसडीएम सदर व एसीएम द्वितीय सिद्धार्थ पाठक को एसडीएम न्यायिक खजनी व गोला तथा एसडीएम गोला राजू कुमार को एसडीएम न्यायिक बांसगांव व सहजनवां पद पर तैनात किया गया है। गोला के तहसीलदार बृज मोहन शुक्ला को बांसगांव, वहां के तहसीलदार नरेंद्र कुमार को खजनी और खजनी के तहसीलदार कृष्ण गोपाल त्रिपाठी को गोला भेजा गया है।

REPORTED BY - KAMLESH MANI BHATT

PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR