30वें राष्ट्रीय एकता महोत्सव में भोजपुरी सुपरस्टार कलाकारों ने बांधीं समा
प्रतापगढ़ के पौराणिक स्थल बाबा घुइसरनाथ धाम में 30वें राष्ट्रीय एकता महोत्सव के अवसर पर भोजपुरी सुपरस्टार कलाकारों ने बांधी समां।

प्रतापगढ़/जनमत। जनपद प्रतापगढ़ के पौराणिक स्थल बाबा घुइसरनाथ धाम में 30वें राष्ट्रीय एकता महोत्सव के अवसर पर भोजपुरी सुपरस्टार कलाकारों ने बांधी समां। एक के बाद एक रंगारंग प्रस्तुति से मौजूद दर्शक झूमते नजर आए। भारी संख्या में मौजूद भीड़ को संभालने के लिए एडिशनल एसपी पश्चिमी व सीओ लालगंज समेत भारी पुलिस बल मौजूद नजर आया। सुपरस्टार भोजपुरी सिंगर एक्टर रितेश पांडेय के मशहूर गाने पर जमकर झूमते नजर आया हुजूम। यही नहीं भोजपुरी सुपरस्टार अलका सिंह ने भी रंगारंग प्रस्तुति दी।
इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी व विधायक रामपुर खास आराधना मिश्रा ने कलाकारों की प्रतिभा की सराहना किया। यही नहीं कार्यक्रम में आए दूर -दराज से कलाकारों का शाश्वत सम्मान किया गया।
REPORTED BY - VIKAS GUPTA
PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR