व्यवस्थाओं की अव्यवस्था में डूबा यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो — पानी-भोजन के बिना भटके बच्चे, अधिकारी नदारद
सुबह से कार्यक्रम स्थल पर मौजूद बच्चों और कर्मचारियों के लिए न तो पानी की व्यवस्था थी और न ही भोजन की। अधिकारीयों से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन किसी ने फोन तक नहीं उठाया। नियमानुसार सुबह 10 बजे उद्घाटन होना था, लेकिन दोपहर तक कार्यक्रम शुरू नहीं हो सका।

बलरामपुर/जनमत न्यूज़। बलरामपुर के स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित हो रहे यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो एवं स्वदेशी मेला की शुरुआत अव्यवस्थाओं के बीच हुई। कार्यक्रम में कबड्डी सहित कई खेलों में प्रतिभाग करने पहुंचे बच्चे और प्रतिभागी शुरुआत से ही परेशान नजर आए।
सुबह से कार्यक्रम स्थल पर मौजूद बच्चों और कर्मचारियों के लिए न तो पानी की व्यवस्था थी और न ही भोजन की। अधिकारीयों से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन किसी ने फोन तक नहीं उठाया। नियमानुसार सुबह 10 बजे उद्घाटन होना था, लेकिन दोपहर तक कार्यक्रम शुरू नहीं हो सका। सूत्रों के अनुसार, मंत्री का कार्यक्रम स्थगित होने के कारण उद्घाटन अब शाम 4 बजे तक टाल दिया गया है।
पंडाल में बच्चे और स्टाफ बिना किसी दिशा-निर्देश के इधर-उधर भटकते नजर आए, वहीं मंच स्थल पर कोई जिम्मेदार अधिकारी मौजूद नहीं था। मेले में पहुंचे आगंतुक व अधिकारी बिना सुविधा के प्यासे बैठे दिखे। लोगों ने कहा कि यदि यही हाल पहले दिन का है, तो आगामी दिनों में मेले की व्यवस्थाओं पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है।