हाथरस, अलीगढ़ और टूंडला जंक्शन पर अवैध वेंडर और जबरन वसूली पर नहीं लग पा रही रोक, RPF पर उठे सवाल
ट्रेनों में बिना लाइसेंस के सामान बेचने वाले वेंडर और यात्रियों से जबरन वसूली करने वाले गिरोह, खासतौर पर मंगलामुखी, आए दिन यात्रियों को परेशान कर रहे हैं।

हाथरस/जनमत न्यूज। हाथरस जंक्शन, अलीगढ़ जंक्शन और टूंडला जंक्शन—तीनों प्रमुख रेलवे स्टेशन हैं और तीनों जगह रेलवे की अपनी सुरक्षा एजेंसी रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के थाने मौजूद हैं। इसके बावजूद भी ट्रेनों में अवैध वेंडरों और जबरन चौथ वसूली करने वाले मंगलामुखियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा।
सूत्रों के मुताबिक, ट्रेनों में बिना लाइसेंस के सामान बेचने वाले वेंडर और यात्रियों से जबरन वसूली करने वाले गिरोह, खासतौर पर मंगलामुखी, आए दिन यात्रियों को परेशान कर रहे हैं। यात्रियों की शिकायतें बार-बार आने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई न होना, रेलवे अधिकारियों और RPF की निष्पक्षता पर सवाल खड़े करता है।
स्थानीय लोगों और रेलवे यात्रियों का आरोप है कि RPF के कुछ अधिकारी तनख्वाह से ज्यादा कमाई इन अवैध वेंडरों को शह देकर कर रहे हैं, जिससे हर महीने मोटी रकम वसूली जाती है। नतीजतन, न केवल यात्रियों की सुरक्षा से समझौता हो रहा है, बल्कि रेलवे की छवि पर भी बट्टा लग रहा है।
रेलवे विभाग के उच्च अधिकारियों से अपेक्षा है कि इस मामले में निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि स्टेशन और ट्रेनों में यात्रियों का सफर सुरक्षित और सहज बन सके।