फर्रुखाबाद में मिशन शक्ति के तहत छात्राओं ने निकाली साइकिल रैली, डीएम-एसपी ने दिखाई हरी झंडी
रैली का आयोजन महिला सशक्तिकरण एवं महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वाभिमान को लेकर जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से किया गया।

फर्रुखाबाद/जनमत न्यूज़। मिशन शक्ति अभियान के तहत आज फर्रुखाबाद में स्कूल छात्राओं द्वारा साइकिल रैली निकाली गई। इस रैली को डीएम और एसपी ने ब्रम्हदत्त स्टेडियम से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
रैली का आयोजन महिला सशक्तिकरण एवं महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वाभिमान को लेकर जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से किया गया। छात्राओं की साइकिल रैली कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र से रवाना की गई और इसमें बड़ी संख्या में बालिकाओं व छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर महिला सशक्तिकरण और सुरक्षा को लेकर जगह-जगह विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर रही है, ताकि समाज में महिलाओं के प्रति सकारात्मक वातावरण बन सके।