बहुजन मसीहा कांशीराम जी के परिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि सभा — आज़ाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किया नमन

जिलाध्यक्ष देवेश कुमार पिंटू ने कहा कि “कांशीराम जी संघर्षशील नेता थे, जिन्होंने सदैव समाज और राष्ट्रहित में कार्य किया। उन्होंने दलित, वंचित और पिछड़े वर्गों को न्याय दिलाने की लड़ाई लड़ी।"

बहुजन मसीहा कांशीराम जी के परिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि सभा — आज़ाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किया नमन
REPORTED BY - AZAM KHAN, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

अयोध्या/जनमत न्यूज़। अयोध्या के रानी बाजार स्थित एक स्थानीय होटल में आज़ाद समाज पार्टी (काशीराम) के तत्वावधान में बहुजन मसीहा कांशीराम जी के परिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व जिलाध्यक्ष देवेश कुमार पिंटू ने किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश महामंत्री यशवंत मौर्य और विशिष्ट अतिथि के रूप में मंडल प्रभारी मनोज चौधरी उपस्थित रहे। सभी अतिथियों और पदाधिकारियों ने कांशीराम जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया और उनके संघर्षों को याद किया।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष देवेश कुमार पिंटू ने कहा कि “कांशीराम जी संघर्षशील नेता थे, जिन्होंने सदैव समाज और राष्ट्रहित में कार्य किया। उन्होंने दलित, वंचित और पिछड़े वर्गों को न्याय दिलाने की लड़ाई लड़ी।"

उन्होंने कहा कि आज समाज में दलितों पर हो रहे अत्याचार निंदनीय हैं, और आज़ाद समाज पार्टी न्याय की इस लड़ाई को आगे बढ़ाएगी। पिंटू ने बताया कि पार्टी आगामी जिला पंचायत चुनाव पूरे दमखम के साथ लड़ेगी और बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने का कार्य जारी है।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आज़ाद के कार्यों से प्रभावित होकर बड़ी संख्या में युवक पार्टी से जुड़ रहे हैं और बहुजन आंदोलन को नई दिशा दे रहे हैं।