औरैया पुलिस ने इंटरस्टेट साइबर फ्रॉड गैंग का भंडाफोड़, तीन आरोपी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक अभिषेक भारती ने मामले में आधिकारिक बाइट जारी करते हुए कार्रवाई को बड़ी उपलब्धि बताया। उन्होंने बताया कि यह गैंग विभिन्न सरकारी और गैर-सरकारी योजनाओं के नाम पर लोगों से बैंक विवरण और संवेदनशील जानकारी लेकर देशभर में ऑनलाइन ठगी कर रहा था।
औरैया/जनमत न्यूज। थाना बेला पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना बेला, साइबर सेल, सर्विलांस और एसओजी की संयुक्त टीम ने अंतर्राज्यीय साइबर फ्रॉड गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के ठिकाने से भारी मात्रा में नकदी और फर्जी दस्तावेज बरामद किए गए हैं।
पुलिस की कार्रवाई के दौरान टीम ने ₹9,21,000 नकद, दो कारें, एक लैपटॉप, तीन पेनड्राइव, छह मोबाइल फोन, चार फर्जी मोहरें, किसान यूनियन की फर्जी आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, पैन कार्ड और डेबिट/क्रेडिट कार्ड समेत कई महत्वपूर्ण दस्तावेज एवं सामग्री कब्जे में ली। यह बरामदगी गैंग की व्यापक ठगी गतिविधियों की पुष्टि करती है।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक भारती ने मामले में आधिकारिक बाइट जारी करते हुए कार्रवाई को बड़ी उपलब्धि बताया। उन्होंने बताया कि यह गैंग विभिन्न सरकारी और गैर-सरकारी योजनाओं के नाम पर लोगों से बैंक विवरण और संवेदनशील जानकारी लेकर देशभर में ऑनलाइन ठगी कर रहा था। पुलिस का मानना है कि इन गिरफ्तारियों से कई जिलों और राज्यों में दर्ज शिकायतों के खुलासे की संभावना बढ़ गई है।
एसपी अभिषेक भारती ने जनता से अपील की है कि किसी भी योजना के नाम पर बैंक विवरण या ओटीपी किसी भी व्यक्ति को न दें। यदि ठगी की आशंका या घटना घटित हो जाए तो तुरंत हेल्पलाइन 1930 पर कॉल कर शिकायत दर्ज कराएं। पुलिस ने लोगों से साइबर अपराधों के प्रति सतर्क रहने और जागरूकता बढ़ाने की भी अपील की है।

Janmat News 
