गर्भवती विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, ससुराल पक्ष पर चरित्र हनन का आरोप
जिले के कदौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम इकौना में एक गर्भवती विवाहिता ने अपने मायके में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
जालौन/जनमत न्यूज। जिले के कदौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम इकौना में एक गर्भवती विवाहिता ने अपने मायके में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, विवाहिता के ससुराल पक्ष द्वारा उस पर चरित्र को लेकर गंभीर आरोप लगाए जा रहे थे। मानसिक तनाव में आकर उसने यह कदम उठाया। बताया जा रहा है कि करीब एक सप्ताह पूर्व उसका पति उसे मायके छोड़ गया था, जिसके बाद वह अपने मायके में रह रही थी।
घटना की सूचना मिलते ही कदौरा पुलिस मौके पर पहुंची। साथ ही फॉरेंसिक टीम ने भी पहुंचकर घटनास्थल की बारीकी से जांच की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। विवाहिता की आत्महत्या के पीछे के कारणों की गहराई से पड़ताल की जा रही है और परिजनों से पूछताछ भी की जा रही है।

Janmat News 
