आम के बगीचे में युवक-युवती का फंदे से लटका मिला शव, क्षेत्र में सनसनी

तमकुहीराज थाना क्षेत्र के गांव परसौन में बुधवार सुबह एक आम के बगीचे में युवक और युवती का शव पेड़ से लटकता मिला। शवों पर चोट के निशान भी पाए गए हैं, जिससे घटना की परिस्थितियां संदिग्ध मानी जा रही हैं।

आम के बगीचे में युवक-युवती का फंदे से लटका मिला शव, क्षेत्र में सनसनी
REPORTED BY - PRADEEP YADAV, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

कुशीनगर/जनमत न्यूज। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के गांव परसौन में बुधवार सुबह एक आम के बगीचे में युवक और युवती का शव पेड़ से लटकता मिला। शवों पर चोट के निशान भी पाए गए हैं, जिससे घटना की परिस्थितियां संदिग्ध मानी जा रही हैं।
स्थानीय लोगों की नजर जब बगीचे की ओर पड़ी तो दोनों के शव पेड़ से फंदे पर लटकते देख क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर तमकुहीराज पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए।
पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अधिकारियों का कहना है कि घटना के सभी पहलुओं की गहनता से जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, हालांकि शवों पर मिले चोट के निशान किसी और घटना की ओर भी संकेत कर रहे हैं।
ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर देर शाम तक जुटी रही। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ कर युवक और युवती की पहचान सुनिश्चित करने और घटना के कारणों का पता लगाने का प्रयास शुरू कर दिया है।
थाना तमकुहीराज पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही वास्तविक स्थिति स्पष्ट होगी।