ट्रिपल मर्डर से दहला फतेहपुर

FATEHPUR TRIPLE MURDER : यूपी के फतेहपुर जिले के हथगांव थाना क्षेत्र के अखरी गांव में मंगलवार सुबह वर्चस्व की जंग ने खूनी रूप ले लिया। बाइक से जा रहे किसान नेता पप्पू सिंह, उनके बेटे अभय सिंह और भाई रिंकू सिंह को ट्रैक्टर सवार हमलावरों ने गोलियों से भून दिया।

ट्रिपल मर्डर से दहला फतेहपुर
Reported By- Bheem Shankar

फतेहपुर (जनमत): यूपी के फतेहपुर जिले के हथगांव थाना क्षेत्र के अखरी गांव में मंगलवार सुबह वर्चस्व की जंग ने खूनी रूप ले लिया। बाइक से जा रहे किसान नेता पप्पू सिंह, उनके बेटे अभय सिंह और भाई रिंकू सिंह को ट्रैक्टर सवार हमलावरों ने गोलियों से भून दिया। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक वर्तमान ग्राम प्रधान रामदुलारी सिंह के परिवार के सदस्य हैं। घटना के बाद गांव में अफरातफरी मच गई और देखते ही देखते पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। हत्या के पीछे गांव के पूर्व प्रधान मुन्नू सिंह पर आरोप लगा है।

घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है. बताया जा रहा है कि यह हत्या आपसी रंजिश का नतीजा है, जो पंचायत चुनावों के दौरान शुरू हुई थी। मृतक पप्पू सिंह की मां रामदुलारी सिंह वर्तमान ग्राम प्रधान हैं, जबकि आरोपित मुन्नू सिंह गांव के पूर्व प्रधान रहे हैं। दोनों पक्षों के बीच लंबे समय से वर्चस्व को लेकर विवाद चला आ रहा था। मंगलवार को बात इतनी बढ़ गई कि हमलावरों ने खुलेआम गोलीबारी कर दी। पुलिस सूत्रों की मानें तो घटना के पीछे राजनीतिक वर्चस्व और पुरानी रंजिश का सीधा संबंध है। हालांकि अभी तक किसी पक्ष की ओर से औपचारिक तहरीर नहीं दी गई हैं।

वारदात के बाद गांव में स्थिति बेहद तनावपूर्ण बनी हुई है। तीन लोगों की हत्या से आक्रोशित ग्रामीणों ने शवों को उठाने से रोक दिया है। उनका कहना है कि जब तक सभी हत्यारोपित गिरफ्तार नहीं होते, तब तक अंतिम संस्कार नहीं होने देंगे। घटना की सूचना पर हथगांव, सुल्तानपुर घोष और हुसेनगंज थानों की फोर्स मौके पर पहुंची और गांव को चारों ओर से घेर लिया गया। भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती के बावजूद ग्रामीणों का आक्रोश कम नहीं हो रहा है। सभी लोग धरने पर बैठे हैं और एनकाउंटर की कार्रवाई पर अड़े हुए हैं।