शराब ठेके में सेल्समैन पर धारदार हथियार से हमला, हालत गंभीर
डीह थाना क्षेत्र के परसदेपुर साकेत नगर चौराहे पर मंगलवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक शराब के ठेके के कमरे में सेल्समैन लहूलुहान हालत में पड़ा मिला।

रायबरेली/जनमत न्यूज। डीह थाना क्षेत्र के परसदेपुर साकेत नगर चौराहे पर मंगलवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक शराब के ठेके के कमरे में सेल्समैन लहूलुहान हालत में पड़ा मिला। युवक के गले समेत शरीर के तीन हिस्सों पर धारदार हथियार से वार किए गए हैं।
घायल की पहचान शहर कोतवाली क्षेत्र के मुरैयापुर निवासी आकाश के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही आस-पास मौजूद लोगों ने तत्काल 108 एंबुलेंस को सूचना दी। एंबुलेंस से आकाश को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डीह ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि युवक पर हमला किया गया या फिर कोई अन्य वजह से यह घटना हुई। पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है।