पुरानी रंजिश में दो पक्षों में भीषण मारपीट, एक दर्जन लोग घायल, चार की हालत गंभीर
पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर संघर्ष हो गया। देखते ही देखते लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर चलने लगे, जिससे गांव में अफरातफरी मच गई। इस हिंसक झड़प में करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए।

बहराइच/जनमत न्यूज। जनपद बहराइच के रुपईडीहा थाना क्षेत्र के हथमरवा गांव में सोमवार को पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर संघर्ष हो गया। देखते ही देखते लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर चलने लगे, जिससे गांव में अफरातफरी मच गई। इस हिंसक झड़प में करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए।
घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची और हालात पर काबू पाया। पुलिस ने सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल भिजवाया, जहां से चार गंभीर रूप से घायल लोगों को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।
पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण कर दोनों पक्षों के लोगों से पूछताछ की। इलाकाई पुलिस पुरानी रंजिश और विवाद के कारणों की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है। गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
पुलिस का कहना है कि दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी और स्थिति पर करीबी नजर रखी जा रही है।