दरोगा की तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार मां-बेटे को रौंदा, बेटे की मौत, मां गंभीर
नगला भूड़ गांव के पास एक तेज रफ्तार बोलेरो कार ने बाइक सवार मां-बेटे को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही बेटा मोहित कुमार की मौत हो गई, जबकि उसकी मां पप्पी देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं।

अलीगढ़/जनमत न्यूज। जनपद अलीगढ़ के थाना दांदो क्षेत्र में मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया। नगला भूड़ गांव के पास एक तेज रफ्तार बोलेरो कार ने बाइक सवार मां-बेटे को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही बेटा मोहित कुमार की मौत हो गई, जबकि उसकी मां पप्पी देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं। उनका इलाज स्थानीय अस्पताल में जारी है।
यह हादसा उस समय हुआ जब कासगंज जिले के थाना सहावर में तैनात सब इंस्पेक्टर कुंवर पाल सिंह अपने चालक विनय के साथ एक मुकदमे में बयान लेने अलीगढ़ आए थे। बयान लेने के बाद जब वे वापस लौट रहे थे, तभी दांदो-साकरा रोड पर नगला भूड़ गांव के समीप सामने से आ रही बाइक से उनकी बोलेरो कार की सीधी भिड़ंत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने मोहित कुमार को मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल महिला की हालत गंभीर बनी हुई है।
क्षेत्राधिकारी (सीओ) छर्रा धनंजय सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि हादसे में घायल दोनों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां मोहित कुमार की मौत हो गई। बोलेरो कार को सब इंस्पेक्टर कुंवर पाल सिंह उपयोग कर रहे थे और चालक विनय गाड़ी चला रहा था। फिलहाल पुलिस ने कार को जब्त कर सब इंस्पेक्टर और उनके चालक को हिरासत में ले लिया है। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले में अभी तक कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।