देशभर में मनाया जा रहा है ईद-उल-अज़हा का त्योहार
चंदौली में आज सौहार्दपूर्ण माहौल में ईदगाहों और मस्जिदों में ईद-उल-अज़हा की नमाज़ अदा की गई।
चन्दौली/जनमत न्यूज। जनपद चंदौली में आज सौहार्दपूर्ण माहौल में ईदगाहों और मस्जिदों में ईद-उल-अज़हा की नमाज़ अदा की गई। नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाकर मुबारकबाद दी और अल्लाह से अमन-चैन की दुआ मांगी। ईद की नमाज़ को लेकर जनपद पुलिस द्वारा कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए थे। तमाम ईदगाहों और मस्जिदों के बाहर पुलिस का सख्त पहरा रहा।
पुलिस प्रशासन ने खुले में कुर्बानी और प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी न करने की अपील की है। साथ ही हुड़दंग मचाने वालों पर पैनी नजर बनाए रखने की बात भी कही गई। अतिसंवेदनशील और मिश्रित आबादी वाले इलाकों में विशेष निगरानी रखी गई।
एसपी, एडिशनल एसपी, एसडीएम, सीओ समेत तमाम पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद रहे और ईद की नमाज को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराया।

Janmat News 
