आतंकवाद से निपटने के लिए सरकार ने सेना को दी खुली छूट - रवि किशन 

सदर सांसद रवि किशन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीनों सेना के अधिकारियों के साथ बैठक करके आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की पूरी छूट दे दी है।

आतंकवाद से निपटने के लिए सरकार ने सेना को दी खुली छूट - रवि किशन 
REPORTED BY - AJEET SINGH, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

गोरखपुर/जनमत। शहर के मोहद्दीपुर में जय हुंडई शोरूम का उद्घाटन करने पहुंचे सदर सांसद रवि किशन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीनों सेना के अधिकारियों के साथ बैठक करके आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की पूरी छूट दे दी है। पहलगाम में हुई आतंकी घटना का बदला जरुर लिया जाएगा। पाकिस्तान में पनप रहे आतंकवाद को खत्म करने के लिए घर में घुसकर सेना के जवान हमला करेंगे।

उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ने बाबा भीमराव अंबेडकर का अपमान किया है। पोस्टर में बाबा भीमराव अंबेडकर का आधा चेहरा और सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का आधा चेहरा एक साथ लगाकर समाजवादी पार्टी ने बाबा भीमराव अंबेडकर का अपमान किया है। क्योंकि बाबा साहब देवतुल्य है जिसे पिछड़ा समाज पूजता है। वहीं कांग्रेस है जो उन्हें 1952 व 1953 के चुनाव में हराई थी। उसी कांग्रेस के गोद में अखिलेश यादव बैठे हैं जिसने बाबा साहब का अपमान किया है।