तेज रफ्तार बस की ट्रैक्टर-ट्रॉला से टक्कर, एक की मौत, 20 से अधिक घायल

तेज रफ्तार बस की ट्रैक्टर-ट्रॉला से टक्कर, एक की मौत, 20 से अधिक घायल
REPORTED BY - AJAY KUMAR, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

अलीगढ़/जनमत न्यूज। अलीगढ़ जनपद में तेज रफ्तार का कहर एक बार फिर देखने को मिला, जब यात्रियों से भरी एक बस इंटों से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉला से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए।

हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गईं। स्थानीय लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया और पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलने पर हरदुआगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस की सहायता से मेडिकल कॉलेज एवं जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

घटना की गंभीरता को देखते हुए अलीगढ़ के जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। यह दर्दनाक हादसा थाना हरदुआगंज क्षेत्र के ओसाफली गांव के पास हुआ, जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।