कार सवार बदमाशों ने व्यापारी की बाइक में टक्कर मारकर 10 लाख 40 हजार रुपए और मोबाइल लूटकर हुए फरार

थाना गोरई क्षेत्र में कार सवार चार बदमाशों ने हाथरस निवासी व्यापारी की बाइक को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे व्यापारी सड़क पर गिर पड़ा। इसी दौरान बदमाश व्यापारी के बैग से 10 लाख 40 हजार रुपए नकद और मोबाइल लूटकर फरार हो गए।

कार सवार बदमाशों ने व्यापारी की बाइक में टक्कर मारकर 10 लाख 40 हजार रुपए और मोबाइल लूटकर हुए फरार
REPORTED BY - AJAY KUMAR, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

अलीगढ़/जनमत न्यूज। उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ में एक सनसनीखेज लूटकांड सामने आया है। थाना गोरई क्षेत्र में कार सवार चार बदमाशों ने हाथरस निवासी व्यापारी की बाइक को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे व्यापारी सड़क पर गिर पड़ा। इसी दौरान बदमाश व्यापारी के बैग से 10 लाख 40 हजार रुपए नकद और मोबाइल लूटकर फरार हो गए।

जानकारी के अनुसार व्यापारी दीपक अपने मालिक का पेमेंट करने के लिए मथुरा जा रहे थे। जैसे ही वे बरेली-मथुरा हाईवे पर साथनी पुल के पास पहुंचे, तभी कार सवार बदमाशों ने उन्हें निशाना बनाया और लूट की वारदात को अंजाम दिया।

सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। क्षेत्राधिकारी इगलास, थाना गोरई पुलिस, सर्विलांस टीम और उच्चाधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है।

पुलिस ने बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए तीन अलग-अलग टीमें गठित कर दी हैं। साथ ही तहरीर प्राप्त कर मामले में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि जल्द ही घटना का खुलासा कर अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा।