CEIR पोर्टल से कौशाम्बी पुलिस का डिजिटल प्रहार, 97 मोबाइल बरामद कर 24.25 लाख की संपत्ति लौटाई

जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से कुल 97 मोबाइल फोन बरामद किए गए, जिनकी अनुमानित कीमत 24 लाख 25 हजार रुपये बताई गई है।

CEIR पोर्टल से कौशाम्बी पुलिस का डिजिटल प्रहार, 97 मोबाइल बरामद कर 24.25 लाख की संपत्ति लौटाई
PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

कौशाम्बी से राहुल भट्ट की रिपोर्ट —

कौशाम्बी/जनमत न्यूज। मोबाइल चोरी, स्नेचिंग और गुमशुदगी की बढ़ती घटनाओं के बीच CEIR (सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर) पोर्टल आमजन के लिए उम्मीद की नई किरण बनकर सामने आया है। कौशाम्बी पुलिस ने तकनीक का प्रभावी इस्तेमाल करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है और जनविश्वास को और मजबूत किया है।

कौशाम्बी पुलिस द्वारा CEIR पोर्टल, सर्विलांस और मैनुअल इनपुट के समन्वित प्रयोग से जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से कुल 97 मोबाइल फोन बरामद किए गए, जिनकी अनुमानित कीमत 24 लाख 25 हजार रुपये बताई गई है। ये मोबाइल चोरी, छिनैती अथवा गुमशुदगी के मामलों से संबंधित थे, जिन्हें बरामद कर उनके वास्तविक स्वामियों को सौंपा गया।

इस उपलब्धि का खुलासा मंझनपुर पुलिस कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने किया। उन्होंने बताया कि CEIR पोर्टल के माध्यम से जैसे ही देश के किसी भी कोने में चोरी या गुम हुआ मोबाइल सक्रिय होता है, उसकी सूचना संबंधित जिले की पुलिस तक स्वतः पहुंच जाती है। इसी तकनीक के सहारे कौशाम्बी पुलिस ने मोबाइलों को ट्रैक कर बरामद किया।

कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह की मौजूदगी में पीड़ितों को उनके कीमती मोबाइल फोन सौंपे गए। मोबाइल पाकर पीड़ितों के चेहरे पर खुशी और राहत साफ दिखाई दी। उन्होंने पुलिस की इस पहल की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया।

मोबाइल बरामदगी अभियान में करारी, महेवाघाट और मंझनपुर थाना क्षेत्रों का प्रदर्शन सबसे बेहतर रहा। इस पूरी कार्रवाई में कंप्यूटर ऑपरेटरों, CCTNS टीम और सर्विलांस सेल की भूमिका सराहनीय रही, जिनकी सतत मेहनत और तकनीकी दक्षता से यह सफलता संभव हो सकी।

बेहतर कार्य प्रदर्शन के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा संबंधित पुलिसकर्मियों को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया, जिससे पुलिस बल का मनोबल और अधिक बढ़ा। पुलिस अधिकारियों ने आमजन से अपील की कि मोबाइल गुम या चोरी होने की स्थिति में तत्काल CEIR पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराएं, ताकि शीघ्र कार्रवाई संभव हो सके।