रात्रि गश्त पर निकले चौकी इंचार्ज की सड़क हादसे में हुई दर्दनाक मौत, तीन पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल
जिले मे पुलिस कर्मियों की गाड़ी सड़क हादसे का शिकार हो गई। हादसे में दरोगा की दर्दनाक मौत हुई है। वहीं तीन पुलिस कर्मी गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।
रायबरेली/जनमत। जिले मे पुलिस कर्मियों की गाड़ी सड़क हादसे का शिकार हो गई। हादसे में दरोगा की दर्दनाक मौत हुई है। वहीं तीन पुलिस कर्मी गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। मामला खीरों थाना क्षेत्र के जगत ढाबा के पास का है जहां रात्रि गश्त के दौरान सेमरी चौकी इंचार्ज चमन सिंह भदौरिया की गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बनी दुकान में घुस गई। जिसमें चौकी इंचार्ज चमन सिंह भदौरिया समेत तीन पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए सीएचसी लालगंज लाया गया जहां चौकी इंचार्ज चमन सिंह भदौरिया को मृत घोषित कर दिया गया।
वहीं गंभीर हालत में तीनों पुलिसकर्मी जितेंद्र, उदय व सूर्यभान को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दो लोगों की हालत नाज़ुक होने पर उन्हें लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।
REPORTED BY - MAHATAB KHAN
PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

Janmat News 
