सड़क हादसे में चालक समेत 4 श्रद्धालुओं की मौत, 15 घायल
जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के एनएच-2 हाईवे पर दूधी कगार मोड़ के पास एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। श्रद्धालुओं से भरी ट्रैवलर बस डंपर से टकरा गई जिसमें चार लोगों की दर्दनाक मौत और 15 अन्य यात्री गम्भीर रूप से घायल हो गए।

फतेहपुर/जनमत। जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के एनएच-2 हाईवे पर दूधी कगार मोड़ के पास एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। श्रद्धालुओं से भरी ट्रैवलर बस डंपर से टकरा गई जिसमें चार लोगों की दर्दनाक मौत और 15 अन्य यात्री गम्भीर रूप से घायल हो गए। घटनास्थल पर स्थानीय व पुलिस प्रशासन ने तत्परता से मौके पर पहुंचकर घायल यात्रियों को जिला अस्पताल पहुंचाया जहाँ उनका ईलाज चल रहा है।
इनमें तीन की हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल से कानपुर रेफर कर दिया गया। श्रद्धालुओं से भरी ट्रैवलर बस दिल्ली से प्रयागराज महाकुंभ स्नान के लिए जा रहे थे। बस में चालक समेत कुल 21 श्रद्धालु सवार थे। हादसे के बाद मौके से डंपर चालक फरार हो गया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
REPORTED BY - BHIM SHANKAR
PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR