अयोध्या: यूजीसी के संशोधित नियमों के खिलाफ संत समाज ने भी उठाई आवाज़, PM मोदी को लिखा पत्र
अयोध्या जनपद में यूजीसी के संशोधित नियमों का विरोध शुरू हो गया है. यूजीसी के इन संशोधित नियमों के खिलाफ तपस्वी छावनी के पीठाधीश्वर जगतगुरु परमहंसाचार्य ने आवाज उठाई है।
अयोध्या से आज़म खान की रिपोर्ट
अयोध्या/जनमत न्यूज़। उप्र के अयोध्या जनपद में यूजीसी के संशोधित नियमों का विरोध शुरू हो गया है. यूजीसी के इन संशोधित नियमों के खिलाफ तपस्वी छावनी के पीठाधीश्वर जगतगुरु परमहंसाचार्य ने आवाज उठाई है।
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर विरोध जताया और यूजीसी नियमों को सवर्ण छात्रों के खिलाफ बताया। इसके चलते परमहंसाचार्य ने इच्छा मृत्यु की मांग की है। उन्होंने नियम वापस लेने या इच्छा मृत्यु की मांग मानने की बात कही है।
बता दें कि देशभर में यूजीसी संशोधन को लेकर विरोध हो रहा है। इसी क्रम में अयोध्या का संत समाज भी विरोध आंदोलन में शामिल हो रहा है। सवर्ण छात्र-छात्राओं के समर्थन में संतों ने ऐलान किया है कि सरकार के फैसले पर जल्द ही आंदोलन की आगे की रणनीति तय होगी।

Janmat News 
