गुलरिहा में चोरों के हौसले बुलंद, मां कृपा गारमेंट्स के बाहर से बुलेट बाइक चोरी
दुकान के बाहर खड़ी एक बुलेट मोटरसाइकिल को चोरों ने बीती रात उड़ा लिया। घटना ने स्थानीय व्यापारियों में दहशत और आक्रोश दोनों पैदा कर दिए हैं।
गोरखपुर/जनमत न्यूज। शहर में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं। गुलरिहा थाना क्षेत्र के भटहट ब्लॉक के सामने स्थित ‘मां कृपा गारमेंट्स’ दुकान के बाहर खड़ी एक बुलेट मोटरसाइकिल को चोरों ने बीती रात उड़ा लिया। घटना ने स्थानीय व्यापारियों में दहशत और आक्रोश दोनों पैदा कर दिए हैं।
दुकान के मालिक महेश्वर सिंह, पुत्र जगदीश सिंह ने बताया कि वे रोजाना की तरह अपनी बुलेट मोटरसाइकिल (UP53 AQ 9177) को दुकान के बाहर लॉक कर अंदर सोने चले गए थे। सुबह जब उन्होंने दुकान खोली तो बाइक गायब मिली। संदेह होने पर उन्होंने CCTV फुटेज देखा, जिसमें रात करीब 1 बजे दो अज्ञात युवक बाइक चोरी करते हुए साफ दिखाई दिए।
घटना की सूचना मिलते ही महेश्वर सिंह ने थाना गुलरिहा में लिखित तहरीर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश में टीम लगा दी गई है।
स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि इलाके में पिछले कुछ हफ्तों से चोरी की घटनाओं में लगातार वृद्धि हुई है, लेकिन पुलिस की गश्त व्यवस्था पर्याप्त नहीं है। व्यापारी संघ ने जल्द से जल्द चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।

Janmat News 
