सेवरही हत्याकांड का खुलासा: प्रेमी की दबंगई बनी मौत का कारण, चार गिरफ्तार
"उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जनपद के सेवरही थाना क्षेत्र में हुई सनसनीखेज हत्या का पुलिस ने महज 48 घंटे में खुलासा कर दिया है। प्रेम प्रसंग के चलते हुई इस हत्या में शामिल चार शातिर अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जिनमें एक महिला भी शामिल है।"

कुशीनगर/जनमत न्यूज। "उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जनपद के सेवरही थाना क्षेत्र में हुई सनसनीखेज हत्या का पुलिस ने महज 48 घंटे में खुलासा कर दिया है। प्रेम प्रसंग के चलते हुई इस हत्या में शामिल चार शातिर अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जिनमें एक महिला भी शामिल है।"
बतादें कि सेवरही थाना क्षेत्र के मठिया भोखरिया नौका टोला में बड़ी नहर के पास झाड़ियों से एक युवक का शव बरामद हुआ था। मृतक की पहचान अनिल यादव, उम्र 30 वर्ष, निवासी सखवनिया बतर डेरा, थाना कसया के रूप में हुई। पुलिस ने मामले में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराओं 103(1), 238, 3(5), 61(2) के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।
पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा के नेतृत्व में गठित टीम ने पूरे मामले की गुत्थी महज 48 घंटे में सुलझा ली। पूछताछ के दौरान सामने आया कि मृतक अनिल यादव और मुख्य अभियुक्ता अर्चना यादव के बीच बीते दो वर्षों से प्रेम संबंध थे। मार्च 2025 में अर्चना की शादी हो चुकी थी, लेकिन अनिल यादव शादी के बाद भी उस पर संबंध बनाए रखने का दबाव बना रहा था। इससे परेशान होकर अर्चना को उसके पति ने मायके भेज दिया।
इसके बाद अर्चना ने अपने परिजनों के साथ मिलकर एक साजिश रची। उन्होंने अनिल को फोन कर बुलाया और पहले से योजना बनाकर फावड़े और हेलमेट से उस पर हमला कर बेरहमी से उसकी हत्या कर दी।
पुलिस ने बालेन्द्र उर्फ बलिन्दर यादव – पिता: भृगुराशन यादव, राहुल यादव उर्फ राजा यादव – पुत्र: बालेन्द्र यादव, बादल यादव – पुत्र: बालेन्द्र यादव, अर्चना यादव – पुत्री: बालेन्द्र यादव को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के पास से एक अदद फावड़ा, फावड़े का वेंत, एक अदद हेलमेट बरामद कर लिया है।
कुशीनगर पुलिस ने चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है। इस तीव्र और प्रभावी कार्रवाई की सराहना जिले भर में की जा रही है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को न्याय का भरोसा दिलाया है।