युवती को नशीला पदार्थ पिलाकर अपहरण व बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश, आठ आरोपी गिरफ्तार

युवती का अपहरण कर उसे बेचने वाले अंतरजनपदीय गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में तीन महिलाएं भी शामिल हैं।

युवती को नशीला पदार्थ पिलाकर अपहरण व बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश, आठ आरोपी गिरफ्तार
REPORTED BY - VARUN DUBEY, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

फर्रुखाबाद/जनमत न्यूज। कमालगंज थाना पुलिस ने युवती का अपहरण कर उसे बेचने वाले अंतरजनपदीय गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में तीन महिलाएं भी शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि गिरोह लंबे समय से महिलाओं को धोखे से फंसाकर बेचने का धंधा कर रहा था।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राज पुत्र दिनेश कुमार निवासी नई बस्ती मोहनपुर दीनारपुर थाना कमालगंज, माया पत्नी रामकरन व रामकरन पुत्र रामलोचन निवासी गुआस थाना अलीनगर जनपद चंदौली, सकीना पत्नी गुड्डू निवासी काली महाल लखमीपुर थाना कुढ़ाबाजार जनपद चंदौली, वीरे पुत्र ब्रह्मानंद निवासी उलियापुर कोतवाली कायमगंज, तथा चरन सिंह पुत्र नंद कुमार निवासी मधवापुर थाना जहानगंज के रूप में हुई है।

मामले के अनुसार, आरोपी श्यामा देवी और उसके साथियों ने ट्रेन में युवती को नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश किया और उसे अगवा कर बंधक बना लिया। आरोपियों ने युवती के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी और बाद में उसे कोठे पर बेच देने की बात कहते हुए कायमगंज के ग्राम बरझाला निवासी सुनील से रुपए लेकर उसकी जबरन शादी करा दी।

पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मुकदमा दर्ज किया और गिरोह के सभी सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। हालांकि, पुलिस ने इस संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। सोशल मीडिया सेल के माध्यम से केवल एक संक्षिप्त प्रेस नोट जारी किया गया है।