एटा में यातायात माह का समापन; लोगों को दी गई विस्तृत जानकारी, किया गया जागरूक
उप्र के एटा जनपद में नवंबर माह में चलाए गए यातायात जागरूकता अभियान का लोकमन दास स्कूल में समापन हो गया।
एटा से नन्द कुमार की रिपोर्ट
एटा/जनमत न्यूज़। उप्र के एटा जनपद में नवंबर माह में चलाए गए यातायात जागरूकता अभियान का लोकमन दास स्कूल में समापन हो गया। इस दौरान पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में स्कूली छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों की विस्तृत जानकारी दी गई। विद्यालय प्रशासन ने मुख्य विकास अधिकारी नागेंद्र नारायण मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्यामनारायण सिंह का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्यामनारायण सिंह ने बताया कि एटा के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में यातायात विभाग और पुलिस विभाग ने विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए। नुक्कड़ नाटकों और पंपलेट वितरण के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। मुख्य मार्गों, गलियों, स्कूलों और बस अड्डों पर भी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।
अभियान के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए लाखों रुपये के चालान किए गए। समन शुल्क की वसूली गई राशि को राजकोष में जमा कराया गया है। एसएसपी ने बताया कि यातायात नियमों के उल्लंघन से होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में असमय मौतों की संख्या बढ़ रही है, इसलिए लोगों को सतर्क और जागरूक रहने की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि सड़क हादसों में कमी लाने के लिए पुलिस और प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है। हालांकि, दोपहिया और चारपहिया वाहन चालकों की भी यह स्वयं की जिम्मेदारी है कि वे सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलाएं और शराब पीकर गाड़ी न चलाएं।
समापन कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी नागेंद्र नारायण मिश्रा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्यामनारायण सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक योगेंद्र सिंह, सीओ राजेश सिंह और सीओ संकल्पदीप कुशवाह सहित कई प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।

Janmat News 
