इंजेक्शन लगते ही महिला की हुई मौत,हॉस्पिटल पर लापरवाही के आरोप; स्टाफ फरार
ग्रामीणों और परिजनों में अस्पताल की कार्यशैली को लेकर नाराजगी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसे प्राइवेट अस्पतालों पर प्रशासन को कड़ी निगरानी रखनी चाहिए।
फर्रुखाबाद/जनमत न्यूज। जनपद फर्रुखाबाद के मऊदरवाजा थाना क्षेत्र में स्थित बाईपास जसमई के लखदातार हॉस्पिटल में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने से हड़कंप मच गया। परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन और कर्मचारियों पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया।
जानकारी के अनुसार महिला इलाज के लिए लखदातार हॉस्पिटल लाई गई थी। परिजनों का कहना है कि जैसे ही महिला को इंजेक्शन लगाया गया, उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई और कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई। इसके बाद अफरा—तफरी मच गई, लेकिन अस्पताल के कर्मचारी और संचालक मौके से फरार हो गए, जिससे आक्रोश और बढ़ गया।
सूचना पर मऊदरवाजा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अधिकारियों ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर पूरे मामले की जांच की जाएगी और जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
घटना के बाद ग्रामीणों और परिजनों में अस्पताल की कार्यशैली को लेकर नाराजगी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसे प्राइवेट अस्पतालों पर प्रशासन को कड़ी निगरानी रखनी चाहिए।

Janmat News 
