अनियंत्रित ट्रक दुकान में घुसा, लाखों का नुकसान

जनपद के पाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत रूपापुर में एक अनियंत्रित ट्रक दुकान में घुस गया। जिससे दुकान में रखा हुआ बोरिंग पाइप तीन सेट चारा मशीन और कई पाइप सहित लाखों का सामान टूट गया।

अनियंत्रित ट्रक दुकान में घुसा, लाखों का नुकसान

हरदोई/जनमत। जनपद के पाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत रूपापुर में एक अनियंत्रित ट्रक दुकान में घुस गया। जिससे  दुकान में रखा हुआ बोरिंग पाइप तीन सेट चारा मशीन और कई पाइप सहित लाखों का सामान टूट गया। रात्रि का समय होने की वजह से दुकान में कोई नहीं था। जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया। दुकानदार ने बताया कि ट्रक ड्राइवर शराब के नशे में चूर था।
जानकारी के मुताबिक रूपापुर क्षेत्र में अभिषेक शर्मा की नल में बोरिंग और मशीनरी की दुकान है जब वह दुकान बंद करके घर पहुंचे तो उनको सूचना मिली की दुकान के अंदर एक अनियंत्रित ट्रक घुस गया है। वह तुरंत दुकान पर पहुंचे और ड्राइवर को पकड़ लिया। दुकानदार का कहना है कि ट्रक ड्राइवर शराब के नशे में ट्रक चला रहा था और जिसकी स्पीड बहुत तेज थी। उसके बाद दुकानदार ने डायल 112 पर फोन किया। पुलिस पहुंची और ट्रक ड्राइवर को पाली थाने लेकर गई है। वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

REPORTED BY - SUNIL KUMAR

PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR