कोर्ट में दूसरी शादी करने पहुंची महिला को पति ने रंगे हाथों पकड़ा, कचहरी परिसर में हंगामा
एक विवाहित महिला अपने अधिवक्ता के साथ दूसरी शादी करने आई थी। इसी बीच उसके पति को इसकी भनक लगी और वह अचानक कोर्ट परिसर पहुंच गया। वहां उसने अपनी पत्नी को देखकर आपा खो दिया और सबके सामने उसकी पिटाई कर दी।
शाहजहांपुर/जनमत न्यूज। कचहरी परिसर में उस समय अफरातफरी मच गई जब एक महिला अपनी दूसरी शादी करने के लिए कोर्ट पहुंची और वहीं उसका पति आ धमका। पति ने पत्नी को कोर्ट परिसर में ही रंगे हाथों पकड़ लिया और दोनों के बीच जमकर मारपीट हो गई। यह नजारा देख मौके पर मौजूद लोग दंग रह गए। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
जानकारी के अनुसार मामला थाना सदर बाजार क्षेत्र स्थित कचहरी परिसर का है, जहां एक विवाहित महिला अपने अधिवक्ता के साथ दूसरी शादी करने आई थी। इसी बीच उसके पति को इसकी भनक लगी और वह अचानक कोर्ट परिसर पहुंच गया। वहां उसने अपनी पत्नी को देखकर आपा खो दिया और सबके सामने उसकी पिटाई कर दी।
देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच कहासुनी मारपीट में बदल गई। महिला के परिजन भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने पति की पिटाई शुरू कर दी। करीब एक घंटे तक चले इस हंगामे के दौरान कचहरी परिसर में भारी भीड़ जमा हो गई।
विवाहिता ने आरोप लगाया कि उसका पति उसे लगातार प्रताड़ित करता है और उसके ससुर ने भी उसके साथ जबरन संबंध बनाने की कोशिश की। जब उसने इसका विरोध किया, तो पति ने उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया। पीड़िता का कहना है कि शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिसके चलते उसने दोबारा शादी करने का निर्णय लिया।
वहीं, मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि पहले महिला के परिजनों ने पति पर हमला किया, जिसके बाद दोनों पक्षों में झगड़ा बढ़ गया। फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है और वायरल वीडियो की भी छानबीन की जा रही है।

Janmat News 
