PM मोदी पर आपत्तिजनक सवाल पूछने पर अमेरिकी अधिकारी ने पाकिस्तानी पत्रकार को लगाई फटकार

US official reprimanded Pakistani journalist: एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर पूछे गए एक अनुचित सवाल पर अमेरिकी विदेश विभाग के वरिष्ठ अधिकारी थॉमस पिगॉट ने पाकिस्तानी पत्रकार को कड़े शब्दों में जवाब दिया।

PM मोदी पर आपत्तिजनक सवाल पूछने पर अमेरिकी अधिकारी ने पाकिस्तानी पत्रकार को लगाई फटकार
Published By: Satish Kashyap

देश/विदेश (जनमत):  एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर पूछे गए एक अनुचित सवाल पर अमेरिकी विदेश विभाग के वरिष्ठ अधिकारी थॉमस पिगॉट ने पाकिस्तानी पत्रकार को कड़े शब्दों में जवाब दिया। पत्रकार ने आरोप लगाया था कि प्रधानमंत्री मोदी ने भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव कम करने की बातचीत में बाधा डाली है और अमेरिका की मध्यस्थता की कोशिशों को नजरअंदाज किया है।

पत्रकार ने यह सवाल दागा कि क्या अमेरिका इस बात से निराश है कि पीएम मोदी ने प्रस्तावित "शांति समझौते" को समर्थन नहीं दिया, और अमेरिका भारत-पाकिस्तान को बातचीत की टेबल पर कैसे लाएगा।

इस पर थॉमस पिगॉट ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अमेरिका का पूरा ध्यान केवल सीज़फायर बनाए रखने और दोनों देशों के बीच प्रत्यक्ष संवाद को प्रोत्साहित करने पर है। उन्होंने भारत या प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ किसी भी तरह की टिप्पणी करने से साफ इनकार कर दिया।

सीधे संवाद और स्थिरता पर अमेरिका का जोर

पिगॉट ने दोहराया, "हम क्षेत्र में शांति और स्थिरता चाहते हैं। हम इस बात से संतुष्ट हैं कि सीज़फायर हो रहा है और हमारा प्रयास है कि यह बना रहे।" उन्होंने पत्रकार के बार-बार भड़काऊ सवालों को नजरअंदाज करते हुए कहा कि अमेरिका इस मुद्दे पर केवल शांति प्रयासों और कूटनीतिक संवाद पर फोकस कर रहा है।

नोबेल शांति पुरस्कार की बात पर भी दिया संतुलित जवाब

जब पत्रकार ने यह दावा किया कि अगर पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कश्मीर मुद्दे पर भारत और पाकिस्तान के बीच शांति स्थापित कर पाए, तो उन्हें नोबेल शांति पुरस्कार मिल सकता है, तो पिगॉट ने जवाब दिया, "राष्ट्रपति ट्रंप शांति के समर्थक हैं और उन्होंने हमेशा संघर्षों को खत्म करने की कोशिश की है।"

इजरायली ड्रोन के सवाल पर जवाब देने से इनकार

इसके बाद पत्रकार ने ऑपरेशन सिंदूर में भारत द्वारा इजरायली ड्रोन इस्तेमाल किए जाने और अब्राहम अकॉर्ड के संदर्भ में अमेरिका की राय जाननी चाही। इस पर भी थॉमस पिगॉट ने संयम बरतते हुए कहा कि अमेरिका का रुख स्पष्ट है—वह इन मुद्दों में नहीं उलझेगा और केवल शांति बनाए रखने पर केंद्रित रहेगा।

उन्होंने अंत में कहा, "हम अटकलें नहीं लगाएंगे। हम सिर्फ यही चाहेंगे कि दोनों देश बातचीत करें और तनाव कम हो। यही अमेरिका की प्राथमिकता है।"