अमेरिका क्या ग्रीनलैंड पर करेगा हमला ट्रंप के बयान के बाद ये हैं संभावनाएं

ग्रीनलैंड के प्रधानमंत्री म्यूट इगा ने बीते महीने ही साफ़ कह दिया था कि ग्रीनलैंड उसके लोगों का है और वो बिकाऊ नहीं है.

अमेरिका क्या ग्रीनलैंड पर करेगा हमला ट्रंप के बयान के बाद ये हैं संभावनाएं

हाल के दिनों में अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ग्रीनलैंड पर क़ब्ज़ा करने में नई दिलचस्पी दिखाई है, जो आर्कटिक में डेनमार्क का एक स्वायत्त क्षेत्र है और दुनिया का सबसे बड़ा द्वीप है.

उन्होंने पहली बार साल 2019 में राष्ट्रपति के रूप में अपने पहले कार्यकाल के दौरान ग्रीनलैंड को ख़रीदने की मंशा का संकेत दिया था. लेकिन इस सप्ताह उन्होंने इससे एक क़दम आगे बढ़कर, ग्रीनलैंड पर नियंत्रण करने के लिए अमेरिका की आर्थिक ताक़त या सेना के इस्तेमाल की संभावना से इनकार नहीं किया.

डेनमार्क और यूरोपीय अधिकारियों ने ट्रंप की इच्छा के ख़िलाफ़ प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि ग्रीनलैंड बिकाऊ नहीं है और इसकी क्षेत्रीय अखंडता की सुरक्षा की जानी चाहिए.

ग्रीनलैंड के प्रधानमंत्री म्यूट इगा ने बीते महीने ही साफ़ कह दिया था कि ग्रीनलैंड उसके लोगों का है और वो बिकाऊ नहीं है.