लखनऊ से सहारनपुर तक वंदे भारत का शुभारंभ, 7.45 घंटे में पूरा होगा 530 किमी का सफर

उत्तर प्रदेश को आज तेज़ सफर का एक और तोहफा मिला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए चार नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई

लखनऊ से सहारनपुर तक वंदे भारत का शुभारंभ, 7.45 घंटे में पूरा होगा 530 किमी का सफर
Published By - Ambuj Mishra, Reported By- Shailendra sharma

लखनऊ। उत्तर प्रदेश को आज तेज़ सफर का एक और तोहफा मिला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए चार नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई, जिनमें लखनऊ से सहारनपुर वंदे भारत एक्सप्रेस भी शामिल है।

यह ट्रेन अब हर रोज़ लखनऊ से सहारनपुर के बीच यात्रियों को सुपरफास्ट, सुरक्षित और शानदार यात्रा का अनुभव देगी। लखनऊ जंक्शन से रवाना हुई वंदे भारत एक्सप्रेस आधुनिक भारत की बदलती रफ्तार का प्रतीक बन गई है।

यह ट्रेन लखनऊ, सीतापुर, शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद, नजीबाबाद और रुड़की होते हुए सहारनपुर तक का 530 किलोमीटर का सफर महज़ 7 घंटे 45 मिनट में पूरा करेगी। यह सेवा प्रदेश के दो बड़े हिस्सों को जोड़ते हुए यात्रियों के लिए तेज़, सुरक्षित और आरामदायक यात्रा का नया विकल्प साबित होगी।

इस नई वंदे भारत एक्सप्रेस में दी गई सुविधाएँ यात्रियों के अनुभव को एक नए स्तर पर ले जा रही हैं ऑटोमेटिक दरवाज़े, ऑनबोर्ड वाई-फाई, एलईडी सूचना स्क्रीन और पूरी तरह एयर-कंडीशंड कोच इस ट्रेन को बेहद खास बनाते हैं। मेक इन इंडियातकनीक से बनी यह ट्रेन देश के स्वदेशी इंजीनियरिंग कौशल का शानदार उदाहरण है।

पहली बार इस रूट के यात्रियों ने वंदे भारत की साइलेंट और स्मूथ सवारी का अनुभव किया। लोगों का कहना है कि यह सफर किसी विमान यात्रा से कम नहीं आराम, स्पीड और तकनीक का बेहतरीन संगम है यह ट्रेन।

लखनऊ से सहारनपुर तक दौड़ती वंदे भारत एक्सप्रेस उत्तर प्रदेश के विकास की नई पहचान है। हाई-स्पीड ट्रैवल, आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर और मेक इन इंडिया की ताकत के साथ यह ट्रेन न सिर्फ यात्रियों के सफर को आसान बनाएगी, बल्कि प्रदेश के आर्थिक, शैक्षणिक और औद्योगिक विकास को भी नई रफ्तार देगी।