बांके बिहारी के दरबार से निकला खजाना

दावन के बांकेबिहारी मंदिर का शनिवार को खजाना खुला। इसमें से अब तक एक लकड़ी का संदूक, टूटे कुंडे, तीन देग, तीन बड़े कलश, एक परात, 4 बड़े पत्थर गोलाकार, एक तख्त बड़ा लकड़ी का मिला। वहीं संदूक में दो बक्से गहने रखने वाले, 2 फरवरी 1970 का पत्र, एक चांदी का छोटा सा छत्र मिला है।

बांके बिहारी के दरबार से निकला खजाना
Published By -ANKUSH PAL

 मथुरा (जनमत) :- वृंदावन के बांकेबिहारी मंदिर का शनिवार को खजाना खुला। इसमें से अब तक एक लकड़ी का संदूक, टूटे कुंडे, तीन देग, तीन बड़े कलश, एक परात, 4 बड़े पत्थर गोलाकार, एक तख्त बड़ा लकड़ी का मिला। वहीं संदूक में दो बक्से गहने रखने वाले, 2 फरवरी 1970 का पत्र, एक चांदी का छोटा सा छत्र मिला है।जानकारी के अनुसार तोशखाने में प्रवेश करने के लिए पहुंची टीम को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। खजाना 54 वर्षों से बंद पड़ा था, ऐसे में अंदर क्या है इस बारे में किसी को भी जानकारी नहीं थी। जब खजाने का दरवाजा खोला गया तो धूल और गंदगी के साथ गैस भी बन गई थी।

ऐसे में टीम को काफी सावधानी के साथ अंदर प्रवेश करना पड़ा। फांवड़ा चलाकर मिट्टी को हटाया गया। इसी दाैरान काला सांप निकल आया, जिससे कार्य कुछ देर के लिए प्रभावित हुआ। सांप के डर की वजह से टीम वहां से भाग खड़ी हुई। वन विभाग की टीम को सूचना दी गई। माैके पर पहुंचे वनकर्मियों ने सांप को खजाने के अंदर से रेस्क्यू किया। इसके बाद टीम फिर से खजाने के अंदर घुसी। सामान निकालने का कार्य शुरू किया गया।