एटा: मां के शव का पोस्टमार्टम कराने पहुंचा 8 साल का बेटा, एक साल पहले हुई थी पिता की मौत
एटा जनपद से एक हृदय विदारक घटना सामने आई है, जहां एक आठ साल का बच्चा अपनी मां के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय अकेला लेकर पहुंचा। बच्चे के पिता की एक साल पहले ही मृत्यु हो चुकी थी।
एटा से नंद कुमार की रिपोर्ट
एटा/जनमत न्यूज़। उप्र के एटा जनपद से एक हृदय विदारक घटना सामने आई है, जहां एक आठ साल का बच्चा अपनी मां के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय अकेला लेकर पहुंचा। बच्चे के पिता की एक साल पहले ही मृत्यु हो चुकी थी।
नगला धीरज निवासी 45 वर्षीय नीलम गंभीर बीमारी से पीड़ित थीं। उनका उपचार एटा के वीरांगना अवंती बाई मेडिकल कॉलेज में चल रहा था, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
मां की मृत्यु के बाद, उनका आठ वर्षीय बेटा शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए अकेला ही जिला मुख्यालय पहुंचा। मां के शव के पास बैठकर वह रोता रहा। बच्चे ने बताया कि उसके पिता की भी एक वर्ष पहले एचआईवी के कारण मृत्यु हो गई थी।
माता-पिता दोनों की मृत्यु के बाद, परिवार के सदस्यों और रिश्तेदारों ने उनसे मुंह मोड़ लिया है। मृत महिला को कंधा देने के लिए भी कोई रिश्तेदार या परिजन नहीं पहुंचा। बच्चे ने बताया कि परिवार का कोई भी सदस्य उसकी मदद के लिए आगे नहीं आया है।
उसने बताया कि सभी उसकी जायदाद के पीछे पड़े हैं और उसे अपने परिवार से जान का खतरा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जैथरा थाना प्रभारी रितेश ठाकुर ने हस्तक्षेप किया।
उन्होंने बताया कि महिला की मृत्यु बीमारी के कारण हुई है और पिता की मृत्यु भी पहले बीमारी से हुई थी। थाना प्रभारी ने मृत महिला के अंतिम संस्कार की जिम्मेदारी उठाई और बच्चे को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। फिलहाल, महिला के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया जारी है।

Janmat News 
