Vodafone Idea के 5G प्लान हो सकते हैं महंगे, सस्ते रिचार्ज में बढ़ोतरी की तैयारी

Vodafone Idea (VI) जल्द ही अपने 5G रिचार्ज प्लान्स की कीमतों में बढ़ोतरी कर सकती है। कंपनी अब अपने एंट्री-लेवल प्लान्स को महंगा करने की योजना बना रही है, ठीक उसी तरह जैसे जियो और एयरटेल पहले कर चुके हैं। ...

Vodafone Idea के 5G प्लान हो सकते हैं महंगे, सस्ते रिचार्ज में बढ़ोतरी की तैयारी
Published By: Satish Kashyap

Vodafone Idea अब अपने 5G रिचार्ज प्लान्स की दरें बढ़ाने पर विचार कर रही है। यह कंपनी की मौजूदा रणनीति का हिस्सा है, जिसमें वह 5G नेटवर्क को प्रमोट करने के साथ-साथ उससे राजस्व बढ़ाना चाहती है। सूत्रों के अनुसार, VI जल्द ही सस्ते 5G रिचार्ज को महंगा कर सकती है, जैसा कि पहले जियो और एयरटेल कर चुके हैं।

पिछले कुछ महीनों में कंपनी ने 5G सेवाओं का विस्तार तो किया है, लेकिन ग्राहकों की संख्या में गिरावट जारी है। टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी (TRAI) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, वीआई ने बीएसएनएल से ज्यादा उपभोक्ता खो दिए हैं।

ईटी टेलीकॉम की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने अपने हालिया तिमाही आय कॉल में यह संकेत दिया है कि वह 5G सेवा की न्यूनतम लागत को बढ़ा सकती है। फिलहाल VI ₹299 में एक महीने का 5G डेटा ऑफर कर रही है, जबकि एयरटेल ₹398 और जियो ₹349 चार्ज कर रहे हैं।

वीआई ने अपने 5G नेटवर्क की शुरुआत मुंबई से की थी और अब यह दिल्ली, चंडीगढ़ और पटना जैसे शहरों तक फैल चुका है। कंपनी का दावा है कि 5G लॉन्च के बाद उसकी 4G क्षमता में भी इजाफा हुआ है।

कंपनी निकट भविष्य में 5G सेवाओं के प्रचार और जागरूकता के लिए विज्ञापन और मार्केटिंग पर भी खर्च बढ़ाने जा रही है। इससे संभावित तौर पर प्लान्स की कीमत में इजाफा हो सकता है।

TRAI के अनुसार, 5G सेवा शुरू करने के बावजूद वीआई को भारी ग्राहक हानि हुई है। इसके वायरलेस ग्राहकों की संख्या अब घटकर 20 करोड़ 47 लाख रह गई है। वहीं बीएसएनएल ने 1.5 लाख ग्राहक गंवाए हैं जबकि उनकी 4G और 5G सेवाएं अभी बड़े पैमाने पर शुरू नहीं हो पाई हैं।

दूसरी ओर, जियो और एयरटेल नए ग्राहकों को जोड़ने में सफल रहे हैं। एयरटेल ने 1.7 लाख नए यूजर्स जोड़े हैं, जबकि जियो ने 26 लाख से ज्यादा नए ग्राहकों को जोड़ा है।