‘पीला गमछा’ बना हेरोइन तस्करी का कोड, चुनार पुलिस ने 20 लाख की हेरोइन के साथ दो तस्कर किया गिरफ्तार
मिर्जापुर जनपद की चुनार पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 20 लाख रुपये की हेरोइन के साथ एक नाबालिग समेत दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।

मिर्जापुर/जनमत न्यूज। मिर्जापुर जनपद की चुनार पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 20 लाख रुपये की हेरोइन के साथ एक नाबालिग समेत दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। तस्करी में प्रयुक्त टाटा जेस्ट कार को भी सीज कर लिया गया है। पुलिस ने दोनों के कब्जे से 105 ग्राम अवैध हेरोइन, इलेक्ट्रॉनिक तराजू और प्लास्टिक पन्नी बरामद की है।
चुनार थाना पुलिस को यह सफलता दुर्गाजी मोड़ के पास मिली, जहाँ मुखबिर की सूचना पर कार को रोका गया। कार से हारून पुत्र अल्लाउद्दीन निवासी जसोवर थाना कोतवाली देहात और एक नाबालिग को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि 'पीला गमछा' तस्करी के लिए पहचान का गुप्त कोड था। आरोपियों को कोतवाली देहात क्षेत्र की एक महिला ने ग्राम जमुई स्थित पप्पू ढाबा के पास भेजा था, जहाँ एक व्यक्ति उन्हें पीला गमछा पहनकर हेरोइन का पैकेट सौंपने आया।
पुलिस ने नाबालिग को किशोर सुधार गृह, जबकि बालिग आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। वाहन को धारा 207 एमवी एक्ट के तहत सीज किया गया है। इस कार्रवाई में अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) ओ.पी. सिंह, क्षेत्राधिकारी मंजरी राव के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र भूषण, निरीक्षक सतेन्द्र कुमार यादव और उप निरीक्षक नरेन्द्र कुमार यादव सहित पुलिस टीम सक्रिय रही।
पुलिस अब तस्करी से जुड़ी महिला और अन्य लोगों की तलाश में जुट गई है।