आटा मील में लगी भीषण आग, दमकल ने आग पर पाया काबू
सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत दिबियापुर रोड स्थित जिला उद्योग केंद्र के पास रविवार को एक आटा मील में अचानक भीषण आग लग गई।

औरैया/जनमत न्यूज। सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत दिबियापुर रोड स्थित जिला उद्योग केंद्र के पास रविवार को एक आटा मील में अचानक भीषण आग लग गई। आग लगने के कारणों का अभी तक स्पष्ट पता नहीं चल सका है, लेकिन अनुमान है कि हादसे में लाखों रुपये के नुकसान की आशंका है।
घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आग को बुझाने के लिए दमकल को कई राउंड पानी का छिड़काव करना पड़ा।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पालिका अध्यक्ष अनूप गुप्ता समेत कई स्थानीय व्यापारी और जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। आग लगने से मील में रखे गेहूं, आटा और मशीनरी को भारी नुकसान हुआ है।
पुलिस और दमकल विभाग ने आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को संभावित कारण माना जा रहा है, हालांकि इसकी पुष्टि जांच के बाद ही हो सकेगी। स्थानीय लोगों की सतर्कता और दमकल कर्मियों की तत्परता से एक बड़ा हादसा टल गया।